हैदराबाद: वरिष्ठ अभिनेता और नट मुकुट (तेलुगु उपाधि- नट किरीटी) राजेंद्र प्रसाद को कोरोना हो गया है। अस्वस्थ होने के कारण उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद को मामूली लक्षण हैं।
राजेंद्र प्रसाद ने 1980 और 1990 के दशक के बीच तेलुगु फिल्म उद्योग में एक कॉमेडी हीरो के रूप में छाये रहे। इसके बाद विशेष भूमिकाओं में नजर आये। इस समय लगातार फिल्में बनाने में व्यस्त हैं। उनकी अभिनीत फिल्म ‘सेनापति’ हाल ही में ओटीटी में रिलीज हुई थी।
‘बाहुबली’ कटप्पा
दूसरी ओर ऐसे समय में फिल्म ‘बाहुबली’ में कटप्पा के नाम से फेमस साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सत्यराज (Sathyaraj) के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है। उनकी सेहत भी बिगड़ती जा रही है।
हाल ही में जब एक शूटिंग के दौरान सत्यराज कोरोना संक्रमित हो गये तो तब नॉर्मल थे। रिपोर्ट आने के बाद वह होम आइसोलेशन में चल गये। खबरों के मुताबिक, तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर है कि सत्यराज को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ दिन पहले ही हल्के लक्षण महसूस होने की वजह से उनका कोविड टेस्ट करवाया गया। जिसके बाद वह कोरोना संक्रमित पाए गए। हालत में सुधार न होने की वजह से 7 जनवरी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सत्यराज की तबीयत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।