हैदराबाद : डॉ बीआर अंबेडकर ओपन युनिवर्सिटी और सेना आयुध कोर (एओसी) केंद्र के बीच सोमवार को एक समझौता हुआ। समझौता का मुख्य उद्देश्य सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इसके लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश की गई है।
समझौते दस्तावेजों पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ एवीएन रेड्डी और एओसी सेंटर की ओर से कमांडेंट ब्रिगेडियर अजीत अशोक देशपांडे ने हस्ताक्षकर किये। इसके अंतर्गत सेना के जवानों के लिए प्रबंधन और प्रशानिक अध्ययन में एडवांस डिल्पोमा और डिग्री के साथ बीए, बीकॉम, बीएससी और अन्य पाठक्रमों की सुविधा प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से एओसी सेटंर को अनेक पाठ्यसामग्री उपलब्घ करवाये जाएंगे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो के सीताराम राव ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से एओसी सेंटर के स्टॉप और उनके परिवार के सदस्यों को पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने का मौका दिया जा रहा है।
इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने वाले सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद अन्य कॅरियर में मददगार साबित होंगे। इसके लिए एओसी सेंटर में जल्द ही एक लर्नर सपोर्ट सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर एओसी सेंटर के अधिकारी और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद थे।