ब्रह्मर्षि समाज महिला शाखा: श्रावण की सैर और वन विहार में खूब उठाया मजा

हैदराबाद (डॉ आशा मिश्रा की रिपोर्ट): ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद के महिला विंग की ओर से सावन की सैर और वन विहार का आयोजन शमशाबाद स्थित द लाइट हाउस फार्म में सम्पन्न हुआ। महिला शाखा की अध्यक्ष रागिनी सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति में बताया गया कि यह आयोजन समाज की उपाध्यक्ष सुधा राय के नेतृत्व में पारिवारिक तौर पर किया गया। इसमें महिलाओं ने सम्पूर्ण परिवार के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और दिन भर इस कार्यक्रम का सुखद आनंद उठाया। कार्यक्रम अध्यक्ष सुजीत ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। श्रीमती रागिनी सिन्हा ने शब्द पुष्पों से सदस्यों का स्वागत किया।

खेलों का आनंद

कार्यक्रम में सदस्यों ने फार्म हाउस द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के साथ विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन का भी आनंद लिया। एक दूसरे से मिलकर सदस्यों में तरोताज़गी की अनुभूति नज़र आई। ग़ौरतलब है कि लगभग दो साल से कोरोना की वजह से सदस्य आपस में मिल नहीं पाये रहे थे। एक ओर जहाँ छोटे बच्चों ने स्विमिंग पूल में डुबकी लगायी वहीं दूसरी ओर पुरुष और युवा सदस्यों ने क्रिकेट प्रतियोगिता, बैडमिंटन व वॉलीबॉल का आनंद लिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न महिला सदस्यों के नेतृत्व में विभिन्न मनोरंजक खेलों क आयोजन किया गया।

खेल में सहयोग

पूर्व महिला अध्यक्षा श्रीमती अनीता राय ने ब्लाइंड फ़ोल्ड कपल गेम व तंबोला करवाया तथा श्रीमती प्रगती सिंह एवं प्रियंका सिंह के नेतृत्व में नी बैलेंसिंग गेम और बच्चों के लिए हैंकी गेम, बनाना गेम एवं म्यूज़िकल चेयर का आयोजन किया गया। कार्यकारिणी सदस्य गीतू शर्मा ने महिलाओं के लिए टग ऑफ वार गेम तथा श्रीमती रागिनी सिन्हा ने सभी के लिए प्रश्नोत्तर खेल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम समें सभी सदस्यों ने पूर्ण जोश के साथ भाग लिया। एक ओर जहाँ ब्लाइंड फ़ोल्ड कपल गेम के विजेता सह सचिव रंजीत शुक्ला, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार और पटना से पधारे रामकुमार सिंह हुए वहीं नी बैलेंसिंग गेम में पूर्व अध्यक्ष गोविंद जी राय की टीम ने जीत हासिल की।

क्विज प्रतियोगिता

क्विज प्रतियोगिता में पंकज कुमार और मानवेंद्र मिश्र, हैंकी गेम में मास्टर अकुल, टग ऑफ वार में श्रीमती निवेदिता और सपना शाही, बनाना गेम में मास्टर आर्यन, एंजल तथा म्यूज़िकल चेयर में कुमारी रीया शर्मा और अयान विजयी बने। अध्यक्ष सुजीत ठाकुर ने अपने कर कमलों से विजेताओं को विभिन्न पुरस्कारों से नवाज़ा।

आभार प्रकट

श्रीमती सुधा राय ने सभी सदस्यों के प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट किया और कहा कि आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है और आगे भी सहयोग की अपेक्षा रहेगी। श्री गोविंद राय ने 14-15 अगस्त को होनेवाले आगामी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों से अनुरोध किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजीव शर्मा का विशेष सहयोग रहा है।
अवसर पर श्री निशांत कुमार (ग्लोबल हेड ई टी ), श्री रजनीकांत राय (सीईओ आइटीसी), श्री विजय कुमार, श्री राजकुमार सिंह आदि की गरिमामय उपस्थिति रही है।

आप भी शामिल

उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त श्री मनोज शाही, श्री अरुणोदय सिन्हा, श्रीमती माधुरी राय, श्रीमती माधुरी ठाकुर, श्रीमती सुनिता शाही, श्री प्रेमशंकर, श्री बिपिन कुमार, श्रीमती रीता शर्मा, श्रीमती ख़ुशबू शर्मा, श्रीमती सुमन शर्मा, श्री जी पी शर्मा, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, श्रीमती शारदा, श्री सुमन्त कुमार सिंह, श्रीमती मीनू राय, डॉ आशा मिश्रा, श्री एस एन शर्मा, श्री ब्रजेश शर्मा, श्रीमती ऋचा, श्रीमती मुन्ना देवी, श्री सुनील सिंह, श्री रवि शर्मा श्री प्रिन्स शर्मा, श्री अमरेश सिंह, श्री अशोक राय, श्रीमती आभा शुक्ला, श्रीमती रंजू, श्रीमती मृदुवाशिनी, श्रीमती नेहा, श्री अमर ज्योति, श्री शशि शर्मा, श्री सुशील कुमार, आर्या, श्रीजीत, रोहित सिन्हा और अन्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X