हैदराबाद: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया। इसके साथ ही सीरीज 2-2 से बराबर रही है। साउथ अफ्रीका को घर में हराने का टीम इंडिया का सपना हाथ से निकल गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जिस समय मैच रुका उस समय टीम इंडिया का स्कोर 3.3 ओवर में 2 विकेट पर 28 रन था। इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गये थे।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। इशान किशन ने पहले ओवर में केशव महाराज को दो छक्का जड़कर आक्रामक शुरुआत दिलाई। अगले ही ओवर में लुंगी एनगिडी ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।
इसी तरह ऋतुराज गायकवाड़ को लुंगी एनगिडी ने पांचवें ओवर में पवेलियन भेज दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम में तीन बदलाव किये गये। जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। बारिश के कारण मैच की शुरुआत में देरी हुई थी। एक-एक ओवर की कटौती भी की गई थी। मैच शुरू होने के थोड़े समय के बाद फिर से बारिश ने खलल डाल दिया। इस तरह सीरीज 2-2 से बराबर हो गई।
दोनों टीमें-
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज (कप्तान), लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया।
भारतीय: ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अवेश खान।