हैदराबाद: डॉ बी आर अंबेडकर सार्वत्रिक विश्वविद्यालय (BRAOU) का चौबीसवां दीक्षांत समारोह शनिवार 6 अगस्त, सुबह 9 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित ‘भवनम वेंकटराम सभागार’ में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह को विश्वविद्यालय के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है।
दीक्षांत समारोह में तेलंगाना की राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ तमिलिसाई सौंदरराजन इस अवसर पर उपस्थित होगी। इस दौरान एमफिल, पीएचडी, स्नातक और स्नातोकत्तर की उपाधियां, स्वर्ण पदक और पुस्तक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। प्रो आशा एस कंवर अध्यक्ष और सीईओ कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग कनाडा दीक्षांत भाषण होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के सीताराम राव दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस बार इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2019-21 के दौरान डिग्री/डिप्लोमा/प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण 94,206 छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएगी। कुलपति ने गुरुवार मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम बीए 59,874, बीकॉम 12,140 और बीएससी 14,803 कुल 86,817 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम में एमए (अर्थशास्त्र) 131, एमए (इतिहास) 173, एमए (राजनीति शास्त्र) 385, एमए (नागरिक प्रशासन) 139, एमए (समाजशास्त्र) 469, एमए (मास कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशन) 02, एमए (तेलुगु) 1265 और एमए (अंग्रेजी) 865, एमए (हिंदी) 200, एमए (उर्दु) 103, एमएससी (मनोविज्ञान) 446, एमएससी (गणित) 275, एमएससी (बॉटनी) 112, एमएससी (रसायन शास्त्र) 96, एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) 121, एमएससी (भौतिक शास्त्र) 64, एमएससी (जंतु शास्त्र) 113 और अन्य शामिल है।
संबंधित खबर;
उन्होंने यह भी बताया कि स्नातक उपाधि प्राप्रत करने वालों में 44,233 महिलाएं और 42,583 पुरुष है। इस बार कुल 128 स्वर्ण पदक भी (43 यूजी स्वर्ण पदक और 85 पीजी स्वर्ण पदक) प्रदान किये जाएंगे। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में महिला 87 और पुरुष 41 हैं। विश्वविद्यालय के इन 40 सालों के दौरान यानी अबतक लगभग 5,44,980 डिग्री प्रदान की गई हैं। स्नातक में महिलाओं को मिले 35 गोल्ड मेडल और पुरुषों को 8 गोल्ड मेडल मिले हैं। स्नातकोत्कर में महिलाओं को 52 गोल्ड मेडल और पुरुषों को 33 गोल्ड मेडल हासिल हुए हैं। इस बार कुल 282 कैदी डिग्री प्राप्त कर रहे हैं। इनमें पुरुष कैदी 261 और महिला कैदी 21 हैं। इनके अलावा 12 कैदियों में से 3 कैदियों को पुस्तक पुरस्कार मिला है। पुस्तक पुरस्कार प्राप्त करने वाले कैदी हैं- श्री बी प्रभाकर – 2019), टी लक्ष्मी रेड्डी – 2020 और शेख अजरुद्दीन – 2021 शामिल हैं।