YSRTP: वाईएस शर्मिला की प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा, जहां रुकी वहीं से शुरू

हैदराबाद : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी अध्यक्ष वाईएस शर्मिला शुक्रवार से प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा शुरू करेगी। शर्मिला अपनी यात्रा वहीं से शुरू करेगी, जहां रोक दी गई थी। पदयात्रा संयुक्त नालगोंडा जिले के नार्कटपल्ली मंडल के कोंडापाका गांव से आरंभ होगी।

इसी क्रम में पार्टी के नेताओं ने कहा है कि पदयात्रा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। इससे पहले शर्मिला ने पदयात्रा के दौरान केसीआर सरकार पर जल, निधि और नियुक्तियां प्रदान करने में विफल होने का आरोप लगाया। आज फिर से शुरू होने वाली पदयात्रा में वही बात दोहराएगी।

दिवंगत मुख्यमंत्री और शर्मिला के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी ने चेवेल्ला से पदयात्रा शुरू की थी। शर्मिला ने भी 20 अक्टूबर 2021 चेवेल्ला से पदयात्रा को आरंभ की थी। इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनी और आश्वासन दिया कि वाईएसआरटीपी आपके साथ है। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन पर सरकार को आड़े हाथों लिया। टीआरएस सरकार द्वारा अपनाई गई अलोकतांत्रिक नीतियों की क्षेत्र स्तर पर गिन-गिन कर सुनाई।

इससे पहले लगभग 21 दिनों तक शर्मिला की पदयात्रा जारी रही। इसी बीच एमएलसी चुनाव आचार संहिता और कोरोना प्रकोप को देखते हुए 9 नवंबर 2021 पदयात्रा स्थगित कर दी गई। वाईएस शर्मिला ने इन 21 दिनों में कुल 237.4 किमी की पदयात्रा पूरी की। सात निर्वाचन क्षेत्रों से पदयात्रा गुजरी।

इस दौरान 15 मंडल, 5 नगर पालिका और 122 गांवों से गुजरी। शर्मिला ने लोगों की समस्याओं को नजदीकी से देखा। पदयात्रा के अंतर्गत 11 रूबरू कार्यक्रम, छह आमसभा और बेरोजगारो को नौकरी की मांग के समर्थन में हर मंगलवार को अनशन (दीक्षा) किया।

शर्मिला शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे कोंडापाकगुडेम गांव पहुंचेंगी और स्थानीय लोगों से बात कर समस्याओं को सुनेगी। शाम 4.15 बजे चिन्ना नारायणपुरम और शाम 5.00 बजे नार्कटपल्ली पहुंचेगी। शाम 6.15 बजे मडएडवेल्ली गांव से होते हुए पोतिनेनिपल्ली क्रॉस रोड पहुंचेंगी और लोगों की समस्याओं से अवगत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X