हैदराबाद : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला का ‘बेरोजगारों के लिए अनशन’ (तेलुगु- निरुद्योग दीक्षा) नलगोंडा जिले में जारी है। आपको बता दें कि वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना में बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर हर मंगलवार को बेरोजगारों के लिए अनशन करने की पहले ही घोषणा की है।
इसी क्रम के दौरान शर्मिला ने मंगलवार को नलगोंडा जिले के चंडुरु मंडल के पुल्लेम गांव का दौरा किया। इस अवसर पर शर्मिला ने हाल ही में नौकरी नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर चुके श्रीकांत के परिवार से मिली। इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और उनका हालचाल जाना।
इसके बाद पार्टी के नेताओं के साथ शर्मिला अनशन पर बैठ गई। अनशन शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। अब तक शर्मिला ने अनेक बार अनशन किया है। इस दौरान उन्होंने मांग की कि तेलंगाना में रिक्त 1.91 लाख पदों की भर्ती किया जाये। जब तक रिक्त पदों की भर्ती नहीं की जाती है तब तक उनका अनशन इसी तरह जारी रहेगा।
वाईएसआरटीपी की अध्यक्ष ने यह भी मांग की कि 54 लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध किया जाये। केसीआर की सरकार को उसकी जिम्मेदारी को याद दिलाने के लिए ही वह अनशन कर रही है। अनशन शिविर में नेताओं ने तेलंगाना सरकार की गलत नीतियों की जमकर निंदा की है।