India and Sri Lanka T-20: ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना से संक्रमित, एक दिन के लिए मैच स्थगित

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके चलते उनके साथ रहे 8 अन्य खिलाड़ियों होम आइसोलेशन में रखा गया है। ऐहतियात के तौर पर भारत और श्रीलंका के बीच आज होना वाला दूसरा टी-20 मैच एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।  

बीसीसीआई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि रेपिड एंटीजेन टेस्ट में क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित पाये गये है। इसके कारण वजह से टीम इंडिया के 8 खिलाड़ियों को निगेटिव रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे टी-20 मैच को 28 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

सब कुछ ठीक रहता है तो दूसरा टी-20 मैच बुधवार और तीसरा टी-20 गुरुवार को खेला जाएगा। भारत के श्रीलंका दौरे की तो भारतीय टीम को यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला उसने 38 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।  

मैच के एक दिन के लिए स्थगित होने की वजह से अब पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव का खेलना भी मुश्किल हो गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। इसके चलते उनकी जगह पर बीसीसीआई ने शॉ और सूर्या को चुना है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X