हैदराबाद : वाईएलआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने कहा कि आगामी 20 अक्टूबर से ‘प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा’ किया जाएगा। पदयात्रा जीएचएमसी को छोड़कर तेलंगाना के 90 निर्वाचन क्षेत्रों में पदयात्रा गुजरेगी। पदयात्रा चेवेल्ला से शुरू होगी, जहां से वाईएसआर ने शुरू की थी। पदयात्रा का समापन भी चेवेल्ला में होगा।
शर्मिला ने सोमवार को मीडिया से आगे कहा कि केसीआर के खुद के लाभ के कारण लिये गये फैसले से तेलंगाना अपना अस्तित्व खो चुका है। तेलंगाना में महिलाएं असुरक्षा की भावना में जी रहे है। मासूम लड़कियों के साथ आये दिन दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है। तेलंगाना में शराब और ड्रग्स का बोलबाला हो गया है। केसीआर ने बंगारु तेलंगाना को बारों का तेलंगाना बना दिया है।
शर्मिलाने कहा कि नौकरियां नहीं मिलने के कारण पढ़े-लिखे युवक आत्महत्या कर रहे हैं। तेलंगाना सरकार बनी तब से सात हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है। सरकार की विफलताओं को लोगों में ले जाने की जिम्मेदारी हम पर है।
दिवंगत वाईएसआर पदयात्रा के ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) है। उनकी पदयात्रा की बदौलत ही फीस पुनर्भुगतान, आरोग्यक्षी, 108 सेवा, निशुल्क बिजली और जलयज्ञम योजनाएं लागू किये गये हैं जो आज भी उनकी याद दिलाते हैं। मैं भी वाईएसआर के कदमों पर चलने का फैसला लिया है।