हैदराबाद: वाईएसआर तेलंगाना पार्टी ने तेलंगाना में रिक्त पदों की भर्ती की मांग के समर्थन में आंदोलन तेज किया है। इसी क्रम में टीएसपीएससी कार्यालय के सामने धरना दिया। पुलिस ने धरना पर बैठी वाईएसआरटीपी अध्यक्ष वाईएस शर्मिला को गिरफ्तार किया। इसके बाद शर्मिला को बोलारम थाने ले गई। शर्मिला थाने में भी धरने पर बैठ गई है।
इस अवसर पर वाईएसआरटीपी अध्यक्ष वाईएस शर्मिला कहा कि नौकरियां नहीं मिलने के कारण अनेक युवक आत्महत्या कर रहे हैं। इसके बावजूद सीएम केसीआर के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। नौकरी नहीं देने वाला यह सीएम हमें नहीं चाहिए। उन्होंने केसीआर को तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की।
इससे पहले शर्मिला ने तेलंगाना सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों की भर्ती करने की अधिसूचना जारी करने की मांग करते हुए टीएसपीएससी के अध्यक्ष जनार्दन रेड्डी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद टीएसपीएससी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गईं। शर्मिला ने कहा कि बेरोजगार युवकों के समर्थन में शाम तक टीएसपीएससी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगी।