हैदराबाद : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला 1 मार्च से प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। पिछले साल 9 नवंबर को स्थानीय निकायों के चुनाव और कोरोना नियमों के चलते पदयात्रा को स्थगित किया गया था। शर्मिला अपनी पदयात्रा 1 मार्च से नलगोंडा जिले के कोंडापाकागुडेम से शुरू करेगी।
शर्मिला ने तेलंगाना के सार्वजनिक चुनाव तक 4,000 किलोमीटर प्रजा संकल्प पदयात्रा करने का फैसला किया है।
इस दौरान वाईएस शर्मिला लोगों से मिलेगी और उनकी समस्या तथा सुझावों को सुनेगी। मुख्य रूप से बेरोजगार युवकों को नौकरियां और किसानों की समस्याओं पर फोकस किया है।
