हैदराबाद : तेलंगाना में पार्टी गठन की घोषणा कर चुकी वाईएस शर्मिला मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी क्रम में रविवार को वैक्सीन को लेकर एक ट्वीट किया। शर्मिला ने तेलंगाना में टीकाकरण पर केसीआर की कड़ी आलोचना की है।
आपको बता दें कि शर्मिला केसीआर की तब से आलोचना कर रही हैं, जब से तेलंगाना में पार्टी की घोषणा की है। मगर सीएम ने उनकी आलोचनाओं का एक बार भी जवाब नहीं दिया। केसीआर के खिलाफ की गई शर्मिला की गई आलोचना से हड़कंप मचा गया है।
शर्मिला ने कहा, ” केसीआर जी यह बताये कि सरकार को नहीं मिल रही कोरोना टिका प्राइवेट में कैसे मिल रही हैं?” क्या आपके लिए संभव नहीं हो पा रहा है? आपके लिए लोगों का जीवन कोई मायना नहीं रखता है? क्या कमीशन के कारण ऐसा कर रहे है? या टीकों का बोझ कम करने के लिए ऐसा कर रहे है? और कितने दिन तक आप इस प्रकार का सामंती शासन चलाते रहेंगे?
शर्मिला ने आगे कहा, “वैक्सीन का उत्पादन शहर के आसपास ही होता है। मगर वैक्सीन आपको क्यों नहीं मिल रही है? सरकारी अस्पतालों में पहली खुराक बंद करके महीना बीच चुका है। किंतु निजी अस्पतालों में धड़ल्ले से मिल रहा है। अब तो भी आपकी नीति और रीति में बदलाव कीजिए। लोगों को मुफ्त में टीका की प्रक्रिया शुरू कर दें। वर्ना आने वाले दिनों में तेलंगाना के लोग आपको सबक सिखायेंगे।