पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर यास तूफान का कहर, लाखों मकान ध्वस्त, करोड़ों लोगों पर असर, एक की मौत

हैदराबाद : तूफान यास ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काफी नुकसान पहुंचाया है। पश्चिम बंगाल में तीन लाख मकान ध्वस्त हो गये। लगभग एक करोड़ लोगों पर तूफान का असर पड़ा है। एक व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या और अधिक हो सकती है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि तूफान ने लगभग एक करोड़ लोगों को प्रभावित किया था। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चलते पहले ही करीब 15 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आंधी या तूफान से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और करीब तीन लाख घर तबाह हो गये हैं।

सीएम ने कहा कि जहां तूफान की तीव्रता अधिक वाले दक्षिणी और उत्तरी परगना जिलों के परबा व मिदनापुर में हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की राहत सामग्री पहले ही भेजी जा चुकी है।

पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण के दिन आये तूफान यास ने तट को पार किया। नतीजतन तूफान की तीव्रता अधिक रही है। समुद्र पहले से भी ज्यादा उग्र हो गया था। दो मीटर की ऊंची लहरें तट पर एक राक्षस की तरह टूट पड़ी। ओडिशा और बंगाल के तट के अधिकांश स्थानों पर समुद्र का स्तर दस मीटर तक आगे बढ़ गया।

दूसरी ओर तूफान पार कर चुके ओडिशा के धम्रा और दक्षिण बहनागा के इलाकों में भी अपार नुकसान हुआ है। आंध्र प्रदेश में तूफान का असर नहीं पड़ा। मगर प्रदेश सरकार ने पहले ही यहतियात के उपाय किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X