हैदराबाद : पुलिस ने बेरोजगारों के समर्थन नें बोडुप्पल में अनशन (दीक्षा) करने आई वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शर्मिला को गिरफ्तार करके मेडिपल्ली पीएस ले गये। इस दौरान शर्मिला के समर्थकों ने पुलिस वाहन को रोका और सरकार के विरोध में नारे लगाये। इसी बीच बड़ी संख्या में वाईएसआरटीपी के कार्यकर्ता मडिपल्ली थाने पहुंच गये। यह देख पुलिस ने शर्मिला को घटकेश्वर थाना ले गये। इस दौरान तनाव की स्थिति बन गई।
इससे पहले शर्मिला ने कहा कि पुलिस ने पहले दीक्षा की अनुमति दी और बाद में नहीं कह रहे है। यह ठीक नहीं है। शर्मिला ने साफ किया कि पुलिस ने इजाजत दें या नहीं दें, हम जरूर अनशन करेंगे। हम शांति पूर्वक अनशन करना चाहते हैं। अनुमति क्यों नहीं देते है?
शर्मिला ने कहा कि बेरोजगार युवक केसीआर के घर को एक नौकरी देने की बात पर विश्वास करके धोखा के शिकार हो गये हैं। सीएम केसीआर ने सैकड़ों बेरोजगारों की जान ली है। वह एक हत्यारा है।
शर्मिला ने मेडचल जिले के पीरजादिगुड़ा में बेरोजगारों के समर्थन में अनशन की अनुमति देने से इंकार किये जाने शर्मिला नाराज हो गईं। शर्मिला ने कहा कि पुलिस सत्ता पक्ष के नेताओं की सेवा के अलावा लोगों की सुरक्षा की परवाह नहीं है।
शर्मिला ने कहा कि सात सालों से कुंभकर्ण की नींद में रह चुके कांग्रेस और बीजेपी अब गर्जना और पदयात्रा करना हास्यास्पद है। रेवंत रेड्डी के निर्वाचन क्षेत्र में एक पीएचडी छात्र और बेरोजगार युवक आत्महत्या करे तो सांत्वना देने नहीं गया है। ऐसे व्यक्ति पर तेलंगाना के लोग कैसे विश्वास करते हैं? कांग्रेस पार्टी केसीआर को बेची गई है। यदि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाती तो तेलंगाना में युवक आत्महत्या क्यों करते हैं? वाईएसआरपीटी की स्थापना से पहले ही मैं बेरोजगारों के समर्थन में संघर्ष कर रही हूं।