वाईएस शर्मिला की पार्टी में भड़क उठी असंतोष की ज्वाला, नेता दे रहे हैं इस्तीफें

हैदराबाद : वाईएस शर्मिला को तेलंगाना में पार्टी गठन से पहले उनके नेताओं ने शॉक दिया है। गौरतलब है कि शर्मिला ने वाईएसआर के शासन को ले आने के लक्ष्य को लेकर तेलंगाना में पार्टी गठन करने का फैसला लिया है। अगले महीने की 8 तारीख को पार्टी की घोषणा करने की तैयारी भी कर पूरी चुकी है।

मगर पार्टी के गठन से पहले ही उनके पार्टी में असंतोष की ज्वाला भड़क उठी है। इसके चलते पार्टी में हड़कंप मच गया है। शर्मिला ने पहले ही पार्टी के संगठनात्मक कार्य के लिए तदर्थ समितियों का गठन किया है। इसी तदर्थ समिति के कुछ वाईएसआर प्रशंसक इस्तीफा दे रहे हैं।

महबूबनगर जिले के वाईएसआर के प्रशंसक और देवरकद्रा निवासी केटी रेड्डी ने उनको प्रमुखता नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए तदर्थ समिति से इस्तीफा दे दिया है। इसी तरह कुछ और सदस्य भी इस्तीफा देने का मन बना लिया हैं। अब देखना है कि शर्मिला पार्टी के गठन से पहले उठी इस असंतोष की ज्वाला को कैसे ठीक करती हैं।

यह भी पढ़ें :

केसीआर पर भड़क उठी YS शर्मिला, बोली- “किसान विरोधी हैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री”

शर्मिला का नलगोंडा दौरा बुधवार को…

दूसरी ओर वाईएस शर्मिला बुधवार को नलगोंडा जिले के हुजूरनगर का दौरा करेंगी। इस दौरान शर्मिला बेरोजगारी के कारण आत्महत्या का प्रयास करने वाले छात्र नीलकंठसाई से मिलकर सांत्वना देगी। आपको बता दें कि नीलकंठसाई आत्महत्या के प्रयास के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके चलते उसकी जान बच गई। हाल ही में उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X