हैदराबाद : तेलंगाना में एक और युवक ने नौकरी न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली। करीमनगर जिले के हुजूराबाद विधानसभा क्षेत्र के जम्मीकुंटा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे गिरकर युवक मोहम्मद शब्बीर (26) ने आत्महत्या कर ली।
इसी विधानसभा क्षेत्र के इलंदकुंटा मंडल के सिरीवेदु गांव निवासी शब्बीर युवक ने डिग्री और आईटीआई की पढ़ाई की है। मगर अब तक उसे नौकरी नहीं मिली। नौकरी नहीं मिलने से उदास युवक ने आत्महत्या ली।
रेलवे पुलिस ने बताया कि शब्बीर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है कि नौकरी नहीं मिलने के कारण ही वह आत्महत्या कर रहा है। मेरी मौत के लिए केसीआर सरकार जिम्मेदार है।
आपको बता दें कि तेलंगना में अब तक अनेक युवक नौकरी नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर ली है। युवकों की आत्महत्या के विरोध में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला हर मंगलवार को एक दिन का अनशन भी कर रही है। शर्मिला मांग कर रही है कि तेलंगाना में रिक्त 91 लाख पदों की भर्ती किया जाये।