बिहार सहयोग समिति: 39 वां दुर्गा माता की पूजा-अर्चना कार्यक्रम रंगारंग और धूमधाम से संपन्न

हैदराबाद: बिहार सहयोग समिति की 39 वां दुर्गा माता की पूजा-अर्चना कार्यक्रम इंदिरा नेहरू नगर मलकाजगीरी में विनय कुमार यादव की अध्यक्षता में भव्य रूप से संपन हुआ। समिति के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा माता की पूजा-अर्चना बहुत धुमधाम से मनाया। दुर्गा माता की पूजा-अर्चना कार्यक्रम 26 सितंबर को शुरू हुआ और 5 अक्टूबर को भव्य रूप से समाप्त हो गया।

पूजा-अर्चना कार्यक्रम के अंतर्गत हर दिन शाम को आरती और प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बिहार सहयोग समिति की सदस्य ममता के नेतृत्व में डांस कार्यक्रम किया गया। इस डांस कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। इसी क्रम में माधवी यादव के देखरेख में डांडिया खेला गया। अमित गुप्ता और सुरज यादव के नेतृत्व में जागरण भी किया गया।

दुर्गा-माता के विसर्जन के दिन जैन्त यादव सागर, भगत मनोज यादव, पंकज यादव और अन्य सदस्यों ने विसर्जन के दौरान तरह-तरह के झांकियां प्रदर्शित किये गये। दुर्गा माता पूबजा-अर्चना कार्यक्रम में गौतम नगर कॉर्पोरेटर सुनीता रामू यादव. मल्काजगिरी कॉरपोरेटर श्रवण गौड़, विनायक नगर कॉर्पोरेटर राज्यलक्ष्मी, बीजेपी के नेता श्रीनीवास मुदिराज, मारवाड़ी समाज के मदन लाल रावल, प्रमुख उद्योगपति अबदुल रहमान अनिल श्रीवास्तव, बिहार समाज सेवा संघ के चेयरमैन राजु ओझ, भोजपुर समाज के अध्यक्ष और वकील मिश्रा, नारायण ओझा और हस्तियों ने भाग लिया।

इस दौरान बिहार सहयोग समिति के प्रदाधिकारियों ने सभी भक्तों का स्वागत किया गया। नौ दिन चले इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में सहयोग करने वालों के प्रति समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X