हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट) सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत हैदराबाद द्वारा आयोजित नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव भाग-3 के चौथे दिन माता कूष्माण्डा देवी की आराधना करने हेतु सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से श्रीमती बबीता अग्रवाल कंवल, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती आरती सिंह, श्री राजेश ‘जगदीश’ गुप्ता और कवि करण सिंह जैन पटल पर उपस्थित थे। सरिता सुराणा ने सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया और श्रीमती आरती सिंह को कार्यक्रम की अध्यक्षता करने हेतु मंच पर सादर आमंत्रित किया।
अर्चना शर्मा ने- हो के शेर पर सवार माता आई मेरे द्वार गीत प्रस्तुत किया तो बबीता अग्रवाल ने- दे दे थोड़ा प्यार मैया, तेरा क्या घट जाएगा गीत की शानदार प्रस्तुति दी। राजेश ‘जगदीश’ गुप्ता ने बहुत ही भावपूर्ण रचना प्रस्तुत की। सरिता सुराणा ने मां के सम्मान में कुछ दोहे और माता के नौ रूपों की महिमा से सम्बन्धित अपना भजन- माता के भक्तों ने दरबार लगाया है/भावों के पुष्पों का पुष्पहार चढ़ाया है प्रस्तुत किया।
अध्यक्षीय टिप्पणी देते हुए आरती सिंह ने कहा कि ऐसे शानदार कार्यक्रम के आयोजन हेतु सूत्रधार संस्था की संस्थापिका सरिता सुराणा जी को हार्दिक बधाई एवं साधुवाद देती हूं। वे हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं और पूरे देश से रचनाकारों को इस भक्ति गीत महोत्सव में जोड़ रही हैं। उन्होंने भोजपुरी गीत- लाल-लाल चुनरी पर सोने का गोटा, बड़ा नीक लागे हो प्रस्तुत करके सबको भावविभोर कर दिया। उपस्थित श्रोताओं ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की। सरिता सुराणा ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। बबीता अग्रवाल कंवल के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।