हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट) : विश्व भाषा अकादमी, भारत की तेलंगाना इकाई के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत शनिवार को शाम 4 बजे से एक परिचर्चा गोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। इस गोष्ठी में विचारार्थ विषय है- ‘सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में हिन्दी भाषा का प्रयोग’।
हिन्दी साहित्य भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त प्राध्यापक, साहित्य मनीषी डॉ बीएल आच्छा, चेन्नई से इस गोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। विश्व भाषा अकादमी, गुरुग्राम इकाई की अध्यक्ष और शिक्षिका डॉ बीना राघव और साधु वासवानी हाई स्कूल, हैदराबाद से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल और साहित्य साधिका आदरणीया सुनीता लुल्ला विशेष वक्ता के रूप में इस परिचर्चा गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करेंगी।
इनके अलावा श्री प्रदीप देवीशरण भट्ट, श्री अजय कुमार पाण्डे, सुश्री श्रीया धपोला और अन्य इस विषय पर अपने विचार रखेंगे।
आप सभी मित्रों और शुभचिन्तकों से सादर अनुरोध है कि इस परिचर्चा गोष्ठी में सहभागिता करके कार्यक्रम को सफल बनाएं।
विश्व भाषा अकादमी, भारत की तेलंगाना इकाई द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित ऑनलाइन परिचर्चा गोष्ठी का लिंक- Meeting URL: https://meet.google.com/gob-ffxe-ark