हैदराबाद : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में ग्रुप बी में भारत ने आयरलैंड को हराया। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे मैच में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रन से हराया। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस जीत के साथ भारत की नजर फाइनल मैच जीतने पर है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 56 गेंद पर 87 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में आयरलैंड की टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए। इसके बाद बारिश से मैच रुक गया और शुरू नहीं हुआ।
भारत मैच रोकने के वक्त तक डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड से 5 रन से आगे थी। इस जीत के साथ ग्रुप बी से भारत और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फिर गया। आयरलैंड की टीम पहले ही 3 मैच हारकर दौड़ से बाहर हो गई थी। टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया। राधा यादव की जगह देविका वैद्य को मौका मिला। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का यह 150वां टी20 मैच था। ग्रुप का आखिरी मैच मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
आयरलैंड की टीम
एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लॉरा डेलनी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, कारा मरे और जॉर्जीना डेम्पसे।
भारत की टीम
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर सिंह।