हैदराबाद : तेलंगाना के यादाद्री भोनगिर जिले में एक दर्दनाक मामला प्रकाश में आया है। एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा ली। पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि स्थानीय लोगों से पता चला है कि आर्थिक तंगी के कारण ही महिला ने यह कदम उठाया है। उमरानी की 15 साल पहले वेंकटेश नामक व्यक्ति से शादी हुई थी। उमरानी (31) अपने पति वेंकटेश और तीन बेटियां- हर्षिणी (12), लस्या (8) और शैनी (3) के साथ यादाद्री भोंनगिरी जिले के चौटुप्पल इलाके के रामनगर में रहती थी।
इसी क्रम में पुलिस की पूछताछ में वेंकटेश ने बताया कि वह घर के बाहर सो रहा था, जबकि पत्नी उमरानी और बच्चे छत पर सो रहे थे। गुरुवार की सुबह वेंकटेश ने अपनी सबसे छोटी बेटी शैनी की जोर से चीख सुनी और दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। उसने अन्य लोगों की मदद से जबरन दरवाजा खोला तो उसकी पत्नी और बच्चे छत पर पड़े मिले। उमरानी, हर्षिणी और लस्या की मौत हो चुकी थी। लोगों ने शैनी को नीचे उतारा और उसकी जान बचाई।
पुलिस ने संदेह व्यक्त किया कि आर्थिक तंगी के कारण महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि महिला ने अपने शराबी पति की प्रताड़ना तंग आकर ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
इस घटना पर तीन साल की शैनी ने अपनी तोतड़ी भाषा में कहा कि मम्मी ने झूला बांधा… बड़ी बहन और मुझे खेलने के लिए झूला बांधा। पहले बड़ी बहन और फिर छोटी बहन को साड़ी से लपेट दिया। फिर मम्मी ने मुझे और स्वयं साड़ी से लपेट लिया। हम सब साड़ी पकड़कर बैठ गये। मम्मी और बहनें गांव चली गईं। उसकी यह बातें सुनकर सबकी आंखे नम हो गई। पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है।