अमरावती : जिंदगी भर साथ देने का वादा करने वाला पति बीच में ही साथ छोड़कर चला गया। इसे पत्नी सहन नहीं कर सकी। हर दिन पति की याद में ही दिन बिताने लगी। पति को ही भगवान मानने वाली पत्नी ने उसकी याद में एक मंदिर बनवाकर उसकी मूर्ति को प्रतिष्ठित कर दिया। अब वह हर दिन उस मंदिर में पति की पूजा-अर्चना कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रकाशम जिले के पोदली मंडल के निम्मवरम गांव निवासी अंकी रेड्डी और पद्मावती दंपत्ति है। चार साल पहले एक सड़क हादसे में अंकी रेड्डी की मौत हो गई थी। तब से पद्मावती पति अंकी रेड्डी की याद करते हुए दिन बिताई रही है। इसी क्रम में एक मंदिर बनवाया और पति जैसा ही एक संगमरमर की मूर्ति बनाकर उसमें प्रतिष्ठित किया।
अब वह हर दिनउस मंदिर में पूजा करते हुए समाज सेवकों से जुड़े लोगों को सम्मानित कर रही है। पद्मावती यह सेवा कार्यक्रम पति के दोस्त तिरुपति रेड्डी और बेटे शिवशंकर रेड्डी के साथ मिलकर कर रही है।
इतना ही नहीं इसी सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत हर पूर्णिमा के पहले शनिवार और रविवार को गरीबों में अन्नदान कार्यक्रम कर रही है। इस प्रकार अपने पति को याद करते हुए पद्मावती गरीबों में प्यार बांट रही है।