चन्द्र राम दिवाकर की अनोखी पहल
कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश): ग्राम पहाड़पुर सुधवर निवासी चन्द्रराम दिवाकर की पत्नी स्मृतिशेष विट्टन दिवाकर के परिनिर्वाण (19 सितंबर 2023) के उपरांत दिनांक 24 सितंबर, 2023 को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन निवास पहाड़पुर सुधवर, चायल कौशाम्बी में चन्द्रराम दिवाकर एवं परिवार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर सुधवर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर, चायल कौशाम्बी में शैक्षणिक सामग्री (थ्री डी चार्ट, संसार-देश-प्रदेश का नक्शा, ग्लोब एवं मानव अस्थिपंजर आदि) भेंट किया गया।
वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन फ़ॉर धोबिस अब वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन फ़ॉर रिसर्च एन्ड डेवलपमेंट ऑफ धोबिस (वर्ड) द्वारा संचालित पुष्पा दिवाकर पुस्तकालय, संत गाडगे मुहल्ला, तिल्हापुर, कौशाम्बी को पुस्तकें व अन्य शैक्षणिक सामग्री तथा संत गाडगे ज्ञानार्जन सेवा समिति द्वारा संचालित रजक पंचायती धर्मशाला अरैल, नैनी प्रयागराज को 6 सीलिंग फैन भेंट किया व वृक्षारोपण किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन फ़ॉर रिसर्च एन्ड डेवलपमेंट ऑफ धोबिस (वर्ड) द्वारा मृत्यभोज जैसी कुप्रथा को खत्म करने की मुहिम को गति प्रदान करने वाले तरक्की पसंद साथियों शिक्षक रोहित दिवाकर, प्रसिद्ध ग़ज़लकार अनिल ‘मानव’, कमलेश दिवाकर, ईश्वरी प्रसाद, डॉ. अरविन्द कनौजिया, डॉ. अनिल कनौजिया, शिक्षक सुरेन्द्र चौधरी, रामशरण ललई, व राजेन्द्र दिवाकर, मनीषा दिवाकर, राजेश दिवाकर, उमेश दिवाकर, ममता नरेन्द्र दिवाकर, नम्रता राजेश दिवाकर, सुनीता उमेश दिवाकर, डॉ. नरेन्द्र दिवाकर, साथी संतोष चौधरी आदि लोगों ने मृत्यभोज जैसी कुप्रथा को त्याग करने के संबंध में अपने-अपने विचार रखे।
चन्द्रराम दिवाकर एवं परिवार के सभी लोगों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित व समाज के लोगों से अपील किया कि इस कुप्रथा को खत्म करने की मुहिम में आगे आएं और इससे बचने वाले धन को अपने व समुदाय/समाज के बच्चों को शिक्षित करने व बेहतर इलाज पर खर्च करने हेतु लगाएं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परिवारजनों के अतिरिक्त समुदाय व समाज के विभिन्न वर्गों के लोग लाल बहादुर पूर्व विधायक मंझनपुर, जालंधर भारतीय, रामबदन भारतीय, नन्हे तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रितेश शर्मा, डॉ. विजय, विनोद भाष्कर, वृंदावन भारतीय, पंचम, पिन्टू, एड्वोकेटस रमेश, सुरेंद्र, प्रदीप; रौनक, निरंजन चौधरी, विकास चौधरी, राजरानी, रेखा, निर्मला, अनिता, अम्बिका, सुशीला, कलावती, सीमा, शीला, कबिता, सरिता, शिवलोचन, अंगद, सचिन, राहुल, मोहित, मंजय, अशोक, जगदीश, नागेंद्र, प्रियांशु, यश, तेजस, श्रेयष, रुद्रा, नायरा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।