हैदराबाद: शहर के साथ तेलंगाना में नया साल धूमधाम से मनाया गया। नये साल के जश्न में डीजे डांस और तीनमार की धूम रही है। शराब की दुकानें देर रात तक खुले रहे और लोगों की काफी भीड़ देखी गई। इसी तरह बार एंड रेस्तरां पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई। रात तक बिरयानी के ऑनलाइन ऑर्डर देखे गये। शराब की दुकानों पर काफी भीड़ रही है। देर रात तक लोग खाते-पीते रहे।
ओमिक्रॉन के डर के बावजूद लोगों नये साल का जोरदार स्वागत किया। अनेक जगहों पर कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया। लोगों ने मास्क नहीं पहना। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया। रात को 12 बजते ही लोगों ने नये साल का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को बधाई।
पुलिस ने जगह-जगह पर तलाशी अभियान चलाया। अनेक जगहों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया और मामले दर्ज किये। देर रात तक महिला और युवतियों ने मकानों के सामने रंगोलियां डाली। रंगलियों में नये साल 2022 का स्वागत किया।
टैंकबंड नेकलेस रोड पर युवकों ने केक काटा और हंगामा किया। ‘लव हैदराबाद’ के पास सेल्फी ली। शाम से ही शहर की सभी सड़कें जाम हो गये। होटल, मॉल, बेकरी, मिठाई की दुकान और शॉपिंग सेंटरों में भीड़भाड़ देखी गई। शराब की दुकानों में भीड़ दिखाई दी। शाम 5 बजे तक 3350 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हो चुकी थी। रात 9 बजे से हाई-टेक सिटी, माधापुर, बंजारा हिल्स और जुबली हिल्स के स्टार होटलों में शुरू हो गये।
मॉलों में आयोजित संगीत कार्यक्रमों में गायकों ने अपने गीतों से माहोल को और खुशनुमा किया। करोना थर्ड वेव की पृष्ठभूमि में पुलिस प्रतिबंधों का ध्यान रखा है। जो लोग कार्यक्रमों में नहीं जा सकते, ने अपने घरों में ही पार्टियां कर ली।
अपार्टमेंट और कॉलोनी संघों ने विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया। शहर के रिसॉर्ट्स में नये साल की धूम रही हैं। डीजे के सामने युवकों ने नृत्य किया। गिरीजाघरों में विशेष प्रार्थना की गई। इसी तरह तेलंगाना के अन्य शहरों में भी नये साल की धूम रही हैं।