हैदराबाद : वसुधैव कुटुंबकम हिल रिज स्प्रिंग गच्चीबावली में गीता अग्रवाल के नेतृत्व में हरियाली तीज का कार्यक्रम कपल सहित आयोजन किया गया। इस कार्यक्र में रोचक बात यह रहे हैं कि राजस्थान से आए अनेक लोगों ने भाग लिया। इस दौरान तीज संबंधी गेम, झूला गीत, लोक नृत्य के साथ से तीज त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में गीता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, राज माथुर, कमलेश अग्रवाल, वीना मदान, मंजू शर्मा, अंकिता गर्ग, रानी, साधना गर्ग, महावीर गर्ग, संगीता सिंघल, सुनीला गुप्ता, भारती अग्रवाल, के पी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, टी एन माथुर, सुरेश अग्रवाल, रोशन लाल मदान, अंकित अग्रवाल और अन्य ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें-