पालवंचा परिवार आत्महत्या मामला: TRS MLA का बेटा वनमा राघव गिरफ्तार, पार्टी ने किया बहिष्कार

हैदराबाद : पालवंचा परिवार आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी वनमा राघव को गिरफ्तार किया गया। राघव की प्रताड़ना से तंग आकर रामकृष्ण के परिवार आत्महत्या की थी। पुलिस ने पांच दिन बाद विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के बेटे राघव को गिरफ्तार किया। पालवंचा थाने में राघव से पूछताछ की जा रही है। इसी बीच टीआरएस ने वनमा राघव को पार्टी से बहिष्कार किया है।

आपको बता दें कि भद्रादी कोत्तोगुडेम के टीआरएस विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव के पुत्र राघव की प्रताड़ना से तंग आकर रामकृष्णा परिवार आत्महत्या किया था। इस मामले से तेलंगाना में दहल उठा। राघव की प्रताड़ना से तंग आकर रामकृष्ण सुसाइड नोट लिखकर इस महीने की 3 तारीख को पत्नी और दो बच्चों के साथ आत्महत्या किया था।

टीआरएस पार्टी के विधायक का बेटा मुख्य आरोपी होने की बात सामने आने के चा-पांच दिन तक टीआरएस आलाकमान खामोश रही। इसके चलते विपक्षी दल टीआरएस पार्टी की जमकर आलोचना की। आरोप है कि पद और धन के बल पर राघव के अपराधों को रोकने वाला कोई नहीं रहा। इसी बीच तेलंगाना टीपीसीसी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह और अन्य नेताओं ने इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया।

इसी क्रम में मृतक रामकृष्ण का एक और सेल्फी वीडियो गुरुवार को सामने आया। इस सेल्फी वीडियो में रामकृष्ण ने कहा कि वह राघव के इस बात से परेशान है कि उसने मेरी पत्नी को उसके पास भेजने को कहा है। इसीलिए वह आत्महत्या कर रह रहा है। विपक्ष दल सत्तापक्ष विधायक के बेटे कालकारनामें के उजाकर होने के बाद भी टीआरएस की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देने पर गंभीर टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है। गुरुवार को कोत्तोगुडेम और पालवंचा शहर में गुरुवार को बड़े पैमाने पर आंदोलन किया गया। विधायक के निवास के सामने धरना दिया। साथ ही विधायक के इस्तीफे की मांग की और राघव को तुरंत गिरफ्तार करके कड़ी सजा दिये जाने मांग की।

भद्रादी कोत्तागुडेम जिले के पालवंचा निवासी 45 वर्षीय रामकृष्ण सोमवार को सुबह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एक सुसाइड लेटर लिखकर आत्महत्या कर ली। पेट्रोल और गैस के रिसाव करके आग लगाने से रामकृष्ण, उसकी पत्नी नागलक्ष्मी (40) और उनके जुड़वां बच्चों में से एक साहित्या (11) की उसी दिन मौत हो गई। एक अन्य बेटी साहिति (11) की बुधवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। रामकृष्ण ने सुसाइड नोट में लिखा, “हमारी आत्महत्या का कारण मेरी मां और बहन के साथ कोत्तागुडेम विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव का बेटा वनमा राघव है। राघव ने मेरी बहन के साथ मिलकर संपत्ति के बंटवारे में मेरे साथ अन्याय किया है। इसलिए हम आत्महत्या कर रहे हैं।” पालवंचा में ‘मी सर्विस सेंटर’ चलाने वाले रामकृष्ण ने हाल ही दूसरे को दे दिया और राजमंड्री शिफ्ट हो गया।

गो डैडी ऑनलाइन एप’ के जरिए कारोबार करने लगा। इसके लिए लगभग 35 लाख रुपये से अधिक के कर्ज हो गया। कर्ज से छुटकारा पाने के लिए वह अपनी विरासत में मिली कुछ संपत्ति को बेचने का इरादा किया। मगर मां सूर्यावती और बड़ी बहन कोम्मिशेट्टी वीरमाधवी संपत्ति बेचने की बात नहीं मानीं। सुसाइड नोट में रामकृष्ण ने आरोप लगाया कि राघव बीच में आया और संपत्ति के बंटवारे में उसके अन्याय किया। पुलिस ने उसी दिन सुसाइड नोट के साथ रामकृष्ण की कार में मिले फोन को भी जब्त कर लिया।

आरोप है कि निर्वाचन क्षेत्र में राघव का व्यवहार पहले से ही विवादस्पद रहा है। निर्वाचन क्षेत्र में जमीन हड़पने, रेत तस्करी, शराब माफिया और जमीन सेटलमेंट में अनेक मामलों में शामिल हैं। यह भी आरोप है कि निर्वाचन क्षेत्र के विधायक की सिफारिश पर अधिकतर पुलिस अधिकारी और अन्य अधिकारी आये हैं। ऐसे में अधिकारी राघव के मामलों को अनदेखी करते रहते है। इतना ही नहीं कभी-कभी शिकायतकर्ताओं को डांट खानी पड़ती थी।

इतना ही नहीं यदि कोई अधिकारी या पुलिस उनकी बात नहीं सुनता है तो उनका तबादला कर दिया जाता। एक साल पहले पालवंचा निवासी एक फाइनेंसर ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली कि वह राघव उत्पीड़न से तंग आकर मर रहा है। इसी क्षेत्र की एक आदिवासी महिला ने पुलिस और मंत्री सत्यवती राठौर में शिकायत दर्ज कराई थी कि राघव ने उसकी जमीन हथियाने में रोकने के कारण उस पर हमला किया गया।

करीब 15 साल पहले एक सुरक्षा गार्ड की नाबालिग बेटी का यौन शोषण करने का भी राघव पर आरोप लगा था। यह भी प्रचार है कि एक एसआई की पत्नी के साथ भी राघव ने अवैध संबंध बनाये थे। बेचारा एसआई उसका विरोध नहीं सका। राघव की बर्ताव से तंग आकर आखिर उसने आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि पलवंचा और कोत्तागुडेम में दो नगर आयुक्तों ने राघव के उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर पाये और तबादला कर लिया। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि दस साल पहले पालवंचा संदीगुट्टा गांव निवासी एक दलित महिला के सिर के बाल कांट गये।

सुसाइड लेटर के साथ आत्महत्या से पहले रामकृष्ण द्वारा लिया गया सेल्फी वीडियो गुरुवार को सामना आया। इसमें रामकृष्ण ने वनमा राघव उत्पीड़न के बारे में खुलासा किया। रामकृष्ण के सेल फोन में यह वीडियो लीक कैसे हुआ पता नहीं चल पाया, मगर यह वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके चलते विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव, उनके बेटे राघव और टीआरएस की रवैये की जमकर आलोचना हुई। विधायक के इस्तीफा देने और राघवन को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। राघवन की पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किए जाने के लिए आलोचना की जा रही है। क्योंकि वह एक सत्तारूढ़ दल के विधायक का बेटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X