हैदराबाद : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अंचल कार्यालय, हैदराबाद और क्षेत्रीय कार्यालय, सिकंदराबाद ने संयुक्त रूप से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्घाटन महाप्रबंधक पी कृष्णन ने किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े और नेतृत्व संभालें। स्त्री किसी भी कार्य को दक्षता और निष्ठा के साथ कर सकती है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए यह आवश्यक है कि महिलाओं को उनका हक दिया जाए।
इस अवसर उप महाप्रबंधक ए रविकुमार ने कहा कि बचपन से ही घर-परिवार, स्कूल-विद्यालयों में बच्चों को लिंग समानता के बारे में बताना चाहिए। अतिथि वक्ता के रूप में पधारे डॉ साई लक्ष्मी दायना, गैनाकोलोजिकल आंकालाजिस्ट, अपोलो अस्पताल ने महिलाओं में कैंसर से बचाव और चिकित्सा विषय पर प्रस्तुति दी।
हिन्दी की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अहिल्या मिश्र ने महिला शसक्तिकरण के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी असीम क्षमता को समझना चाहिए और आत्म विश्वास के साथ परिवार और कार्य-स्थल में बड़े मुकाम पर पहुँचने का प्रयास करना चाहिए।
सहायक निदेशक (राजभाषा), डीआरडीओ, हैदराबाद डॉ अर्चना पांडे ने अपनी स्वरचित कविताओं और गज़लों के माध्यम से नारी जीवन के विविध आयामों पर प्रकाश डाला और कहा कि परिवार, दफ्तर और समाज के साथ-साथ महिलाओं को अपने लिए भी समय देना चाहिए जिससे वे निराशा और कुंठा से बाहर आकार और अधिक उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन कर सके।
श्रीमती के राजश्री, सहायक महाप्रबंधक ने अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया। वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) देवकांत पवार ने सभी का स्वागत किया। सुश्री स्नेहा साव, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। सुश्री जी कीर्ति रेड्डी, प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस दौरान अनेक कर्मचारी और अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।