[फोटो में लिखा है- ब्रेकिंग न्यूज
कृपया ध्यान दीजिए
50,000 नंबर की नौकरी वाली एक्सप्रेस दुब्बाका, जीएचएमसी, एमएलसी वाया नागार्जुनसागर से होते हुए हुजूराबाद के लिए जाने के लिए तैयार है…
बेरोजगार युवक इस और ध्यान दें]
हैदराबाद : नौकरियों की अधिसूचना की मांग के समर्थन में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों ने आंदोलन तेज कर दिया है। बेरोजगार युवकों ने ट्वीटर मंच के जरिए सरकार के खिलाफ एक और आंदोलन शुरू किया है। अपनी आवाज सरकार को सुनवाने के लिए ट्वीट मंच के जरिए अभियान आरंभ किया है।
इसी क्रम में रविवार को सभी पढ़े-लिखे बेरोजगार एकजुटक होकर एक हैस टैग को तैयार किया और मुख्यमंत्री केसीआर, मंत्री केटीआर और टीआरएस नेताओं को टैग किया। इसमें केसीआर की बातों का वीडियो और पेपर कटिंग्स पोस्ट कर रहे हैं। हर बेरोजगार और स्नातक ट्वीट कर ट्वीटर ट्रेडिंग करके आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं।
इस समय “#jobOnly2kcrFamily” हैस टैग के साथ किये जा रहे ट्वीट्स वायरल हो रहे है। सवाल किया है कि सबको नौकरी नहीं देने की बात करने वाले केसीआर जी आपके घर में सबको पद क्यों और कैसे दिये हैं? और बेरोजगार युवकों के लिए कब नौकरियों का नोटिफिकेशन जारी करते है?
साथ ही बेरोजगार युवक कह रहे है कि नौ महीने बीत गये है। आश्वास को पूरा नहीं करे तो सिर काट लेने की बात कही थी। उस आश्वासन का क्या हुआ? सिर कब काट लेने वाले है? बेरोगारों के इस अभियान के शुरू होते ही केवल दस मिनट में सैकड़ों पोस्ट किये जा चुके है और किये जा रहे है।
అందరికీ ఉద్యోగాలు ఇవ్వలేం అన్నపుడు మీఇంట్లో ఎందుకు అందరికీ ఉద్యోగ పదవులు ఇచ్చావు?? @TelanganaCMO @KTRTRS @trsharish @RaoKavitha @MPsantoshtrs @trspartyonline
— Telangana Unemployed Youth (@TUYOfficialPage) September 5, 2021
@DrTamilisaiGuv @revanth_anumula @bandisanjay_bjp @TSPSCofficial @ferozkhaninc @KVishReddy #JobsOnly2KcrFamily pic.twitter.com/DVhmyuPbUf