हैदराबाद: बंजारा हिल्स फूड मिंक पब ड्रग्स मामले में बंजारा हिल्स दो आरोपी अभिषेक और अनिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नामपल्ली कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को चंचलगुडा जेल भेज दिया। इस मामले में महदरम अनिल कुमार ए1 और अभिषेक पुप्पाला ए2 हैं। पुलिस ने कहा कि ए3 अर्जुन वीरमाचिनेनी और ए4 किरण राजू फरार हैं।
दूसरी ओर ड्रग्स के मामले में भी कई तरह के संदेह व्यक्त किये जा रहे हैं। पुलिस पर मशहूर हस्तियों और वीआईपी के बच्चों को मामले से बाहर रखने की कोशिश करने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस ने अब तक पब में पकड़ गये 148 लोगों में से किसी के भी खून के नमूने नहीं लिए हैं। उनमें से कम से कम पूछताछ भी नहीं किये जाने की आलोचना की जा रही है।
संबंधित खबर:
इस बात की आलोचना हो रही है कि पुलिस केवल पब प्रबंधकों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया है। सच में देखा जाये तो इस बात की पूछताछ होने चाहिए कि पब में ड्रग्स कैसे और कहां से आया है? पुलिस इसका खुलासा नहीं कर रही है। इस प्रकार के के मामले सामने आने पर पहले पुलिस काफी दौड़धूप करती है। इसके बाद मामले को लाइट लेती है।
पूरे मामले को लेकर पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है। उधर, शहर के पबों में ड्रग्स मामले पर अब तक आबकारी विभाग ने कोई टिप्पणी नहीं की है। पुलिस और आबकारी विभाग पर पबों के प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाये जा रहे हैं।