हैदराबाद : हुजूराबाद उपचुनाव खत्म हो गया है। पहले की तुलना में इस बार अधिक मतदान हुआ। अनेक मतदान केंद्रों में रात तक मतदाताओं की कतार लगी रही। सत्ताधारी और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के छिटपुट झड़पों के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पार हुआ। इसके चलते चुनाव अधिकारी और पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि हुजूराबाद उपचुनाव के दौरान कुछ अजीबोगरीब घटनाएं सामने आई हैं। इस चुनाव कुल 30 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। मगर इनमें से 20 उम्मीदवार अपने मताधिकार का प्रयोग करने में असमर्थ रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बाल्मुरी वेंकट नरसिंह राव (हैदराबाद) सहित उन्नीस उम्मीदवार स्थानिकेतर होने के कारण मतदान करने का मौका नहीं मिला। टीआरएस के उम्मीदवार गेल्लु श्रीनिवास यादव सहित उनके परिवार के सदस्यों ने वीनवंका निर्वाचन क्षेत्र के हिम्मतनगर में वोट डाला। जबकि भाजपा प्रत्याशी ईटेला राजेंदर और उनके परिवार ने कमलापुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्दलीय उम्मीदवार केशेट्टी विजय कुमार (हुजुराबाद), देवुनुरी श्रीनिवास (वीनवंका-कोर्कल), सिलिवेरु श्रीकांत (जम्मीकुंटा), पल्ले प्रशांत (कन्नूर, कमलापुर), म्याकमल्ला रत्नय्या (मडिपल्ली-जम्मीकुंटा), मौटम संपत (कमलापुर) ), शनिगरपु रमेश बाबू (कमलापुर) और रावुला सुनील (कन्नूर- कमलापुर) ने संबंधित मतदान केंद्रों में अपना वोट डाला।
यह भी पढ़ें :
अब तेरा क्या होगा : ‘हुजूर’ आबाद के सभी एग्जिट पोल बीजेपी के ईटेला राजेंदर की ओर
मगर अन्ना वाईएस पार्टी के उम्मीदवार मंसूर अली मोहम्मद (निजामाबाद) के साथ निर्दलीय उम्मीदवार कन्नम सुरेश कुमार (हैदराबाद), कर्रा राज रेड्डी (शायमपेट), लिंगिडी वेंकटेश्वरलु (सूर्यापेट), उप्पु रविंदर (करीमनगर), उरुमल्ल विश्वम (करीमनगर), एड्ला जोगी रेड्डी (तिम्मापुर), कम्मरी प्रवीण (करीमनगर), कोटा श्याम कुमार (करीमनगर), कंटे सायन्ना (मेड्चल), गुगुलोथु तिरुपति (सैदापुर), गंजी युगंधर (पर्वतगिरी), चालिका चंद्रशेखर (कूकटपल्ली), चिलुका आनंद (जूलपल्ली), पिडिशेट्टी राजू (कोहेड़ा), बुट्टेंगारी माधव रेड्डी (मेड्चल), लिंगमपेली श्रीनिवास रेड्डी (शंकरपट्टनम), वेमुला विक्रम रेड्डी (धर्मपुरी) और सीवी सुब्बा रेड्डी (कूकटपल्ली) स्थानिकेतर होने के कारण ये सभी यहां पर वोट नहीं डाल पाये।