हैदराबाद : तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) के प्रबंध निदेशक वीसी सज्जनार के आरटीसी बसों में यात्रा करके सुरक्षित अपने गंतव्य तक जाने की सलाह खोखला साबित हो गई है। इसका जीता जागता उदाहरण जनगांव जिले में देखने को मिला है।
मिली जानकारी के मंगलवार को एक आरटीसी बस का एक्सीडेंट हो गया। जनगांव जिले के चिल्पुर मंडल के कोंडापुर गांव के बाहरी इलाके में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में आरटीसी चालक समेत 12 यात्री घायल हो गये।
हुस्नाबाद डिपो की आरटीसी की बस हुस्नाबाद से जगदगिरीगुट्टा के लिए रवाना हुई। बस के संतुलन खो जाने के कारण कोंडापुर गांव के बाहरी इलाके में सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस चालक समेत 12 यात्री घायल हो गये। भले ही हादसे में किसी की जान नहीं गई। मगर हादसा काफी भयानक था।
यह भी पढ़ें :
त्यौहार पर टीएसआरटीसी की खुश खबर, यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा अतिरिक्त किराया
हादसे की सूचना मिलते चिल्पुर एसआई महेंद्र, गांव के सरपंच और एमपीटीसी सहित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये। घायलों को 108 वाहन में अस्पताल ले जाया गया। बस पलट गई और पूरी तरह से सड़क के नीचे जा गिरी। लेकिन हादसे में किसी की मौत नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली।