हैदराबाद : विधायक कोटे से चुनाव लड़ने वाले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के एमएलसी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। सोमवार को ही इसकी कवायद पूरी की गई थी, लेकिन पार्टी की ओर से कोई जानकारी जारी नहीं की गई। टीआरएस ने नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन यानी मंगलवार को अपने एमएलसी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
घोषित सूची के अनुसार, कौशिक रेड्डी, गुत्ता सुखेंद्र रेड्डी, बंडा प्रकाश, कडियम श्रीहरि, वेंकटरामी रेड्डी और रविंदर राव को एमएलसी सीटें आवंटित की गई हैं। इसी के साथ छह उम्मीदवार विधानसभा गये और अपना नामांकन दाखिल किया।
एमलसी सूची में अंतिम समय में अप्रत्याशित परिवर्तन किये गये। केसीआर ने आखिरी मिनट में एर्रोल्ल श्रीनिवास को झटका दिया। अचानक राज्यसभा सदस्य बंडा प्रकाश को एमएलसी सीट की घोषित किये जाने के चलते टीआरएस में चर्चा का विषय बन गया। इस सूची की घोषणा से पहले ही बंडा प्रकाश ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। चर्चा है कि एमएलसी के रूप में चुने जाने के बाद बंडा प्रकाश को कैबिनेट में ले लिया जाएगा।
आपको बता दें कि 16 नवंबर नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिर दिन है। 17 नवंब को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 नवंबर तक नामांकन वापस लिये जाएंगे। 29 नवंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद यानी शाम 5 बजे से मतगणना होगी।