हैदराबाद: मिश्र धातु निगम लिमिटेड, हैदराबाद (मिधानि), रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार की अभूतपूर्व पहल ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का केंद्रीय विषय 13 से 15 अगस्त 2022 के दौरान प्रत्येक भारतीय को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना और नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना तथा हमारे राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के भाग के रूप में मिधानि प्रबंधन की ओर से उद्यम के प्रति कर्मचारी को एक ध्वज दिया गया। उन्हें यह निर्देश भी दिए गए कि वे आपने घर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराएँ।
इस अवसर पर उद्यम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ संजय कुमार झा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारती की आजादी के 75 वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा एक महा आयोजन है। यह भारत की संस्कृति का प्रतीक है। इस महोत्सव के माध्यम से हमें भारत के स्वतंत्रता सेनानियों और भारत की उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी मनाने के लिए आरंभ किए गए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत देश भर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर की थी। इससे हमारी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75-सप्ताह की उलटी गिनती शुरू हुई थी। यह यात्रा 15 अगस्त 2023 को एक वर्ष पूरा करेगी। इस महोत्सव के अंतर्गत मिधानि ने कई कार्यक्रम आयोजित किए।
इसमें सबसे महत्वपूर्ण आयोजन मिधानि के उत्पादों की सार्वजनिक प्रदर्शनी रही। हमारी यह प्रदर्शनी लगभग बीस हज़ार लोगों ने देखी। इस अवसर पर डॉ झा ने स्मरण दिलाया कि देशभर में रक्षा उपक्रमों द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों का उद्घाटन माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने की थी। मिधानि के प्रदर्शनी के समापन के ‘मुख्य अतिथि’ तेलंगाना के माननीय राज्यपाल और पुडुचेरी के माननीय उपराज्यपाल, महामहिम, डॉ तमिलिसाई सौंदरराजन रही। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने घर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य फहराएँ और हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाएँ।
उद्यम के निदेशक (उत्पादन एवं विपणन) टी मुत्तुकुमार ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ भारत के स्वतंत्रता सेनानियों और उन लोगों को भी समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत के विकास में अहम भूमिका निभाई, बल्कि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ भारत 2.0 के विजन को सक्रिय करने की हम सभी के भीतर विद्यमान क्षमता का अहसास कराया और ऊर्जा भरने का पूरा प्रयास किया है। इसी महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार की एक और अभूतपूर्व पहल ‘हर घर तिरंगा’ के कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कार्यक्रम की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ध्वज फहराने दौरान राष्ट्रीय ध्वज संहिता का अनुपाल अवश्य करें।