हैदराबाद: डॉ बीआर अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर भारत रत्न डॉ अंबेडकर को सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में पुष्पांजलि अर्पित की गई। विश्वविद्यालय के अधिकारी, संघ के नेता और कर्मचारियों ने डॉ अंबेडकर के फोटो पर फूल मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर की सेवाओं को याद किया और उनके दिखाये गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के सीतारामराव, निदेशक (अकादमिक) प्रो ई सुधा रानी, प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ एवीएन रेड्डी, निदेशक (सीएसटीडी) प्रो.घंटा चक्रपाणि, छात्र सेवा निदेशक डॉ बनोत लाल, वित्त अधिकारी हेमा भानु, विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षक संघ के अध्यक्ष के प्रेम कुमार, एससीएसटी कर्मचारी संघ के नेता डॉ भोजा श्रीनिवास, विभिन्न विभागों के प्रमुख, डीन, प्राध्यापक और गैर-शिक्षक कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों और छात्रों ने भाग लिया और पुष्पांजलि अर्पित की।
इसी तरह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में जिला और मंडल केंद्रों में भी भारत रत्न डॉ अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नेताओं ने अंबेडकर की सेवाओं को याद किया और उनके दिखाये गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया।