हैदराबाद : मंगलवार को सरोजिनी नायडू वनिता महा विद्यालय कॉलेज (नामपल्ली) के एक्जीबिशन सोसाइटी ग्राउंड में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यकर्म तेलंगाना मेधावुला फोरम एंड कॉलेज एनसीसी के छात्रों नेसंयुक्त रूप से आयोजित किया।
इस अवसर पर तेलंगाना बुद्धिजीवी मंच के तेलंगाना शाखा अध्यक्ष डॉ. राज नारायण मुदिराज ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को व्यथित कर दिया। देश के लोग विशेषकर छात्र और युवा भारतीय सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।
राज नारायण ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में पुलवामा हमले से देश एक बार में सदमे में था। देश ने एक साथ अपने 40 जवानों को खो दिया और वे भारत माता की गोद में चिर निद्रा में पहुंच गए। वनिता महाविद्यालय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शोभना देश पांडेय ने कहा कि श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विस्फोटक लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले को चार साल बीत चुके हैं।
इन हमलों की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला हमारे देश के लिए काला दिन है और सभी को शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए। लायंस क्लब ग्रेटर हैदराबाद के साउथ डायरेक्टर लायन प्रेमचंद मनोत जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि पाकिस्तान के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शहीदों की सेवाओं को देश की जनता कभी नहीं भूलेगा।
मेजर सुप्रिया (एनसीसी अधिकारी और वाणिज्य शिक्षक कॉलेज) ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए देश की एकता और विकास में अपना योगदान दें और देश की रक्षा करें। वरिष्ठ अवर अधिकारी सीएच सौजन्या, ए वेनेला, आर श्री हर्षिता, ज्योतिर्मयी साहू, निकिता सूर्यवंशी, पी भावना, तेजस्विनी, जी संजना, कासी कीर्ति सहित कार्यक्रम समन्वयक हेमंत बतूला ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पहले एनसीसी कैडेट्स ने कैंडल जलाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी।