रेवंत रेड्डी ने किया मुडुचिंतलपल्ली इंदिराम्मा मकान में मुकाम, सोशल मीडिया में साझा किया वीडियो

हैदराबाद : टीपीसीसी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री केसीआर की गोद लिए गांव के मेडचल जिले के मुडुचिंतलपल्ली में दो दिवसीय दलित और आदिवासी दीक्षा (अनशन) कार्यक्रम में भाग लिया। रेवंत ने दोपहर को शामीरपेटा माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर दीक्षा आरंभ किया।

इस दौरान रेवंत रेड्डी केसीआर सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि केसीआर के गोद लिए गांव के लोगों को धोखा दिया है। साथ ही ऐलान किया कि एक भी विकास कार्य किये जाने की बात को साबित करके दिखाये तो वह सांसद पद से इस्तीफा देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष बुधवार को भी मुडुचिन्तलपल्ली में दीक्षा कार्यक्रम में हिस्सा लेगे।

इसी क्रम में रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस सरकार की ओर बनाये गये इंदिरम्मा मकान में रात को मुकाम किया। रेवंत को स्थानीय महिलाओं ने आरती से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लोगों का पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रति अटूट प्रेम है। उन्होंने इंदिरम्मा के मकान का वीडियो सोशल मीडिया में साझा किया जहां वह ठहरे हैं।

https://twitter.com/revanth_anumula/status/1430210637276217344?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1430210637276217344%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftelugu.samayam.com%2Ftelangana%2Fhyderabad%2Ftpcc-chief-revanth-reddy-stay-in-indiramma-house%2Farticleshow%2F85602616.cms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X