हैदराबाद : एक बार फिर तेलंगाना पीसीसी अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया चर्चा का विषय बन गया है। टीपीसीसी प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। हाईकमान सोमवार को किसी भी समय तेलंगाना पीसीसी प्रमुख की घोषणा कर सकती है।
इस क्रम में एआईसीसी टीपीसीसी अध्यक्ष के चयन पर अंतिम कवायद जारी है। इसी के चलते प्रदेश कांग्रेस के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी कई दिनों तक दिल्ली में है। पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क भी दिल्ली में ही डेरा डाले हैं।
यह तीनों नेता खुद को अध्यक्ष पद देने के लिए एआईसीसी के बुजुर्गों से बातचीत कर रहे हैं। दूसरी ओर तमिलनाडु में विश्राम कर रहे तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी मणिक्कम टैगोर शनिवार को दिल्ली पहुंच गये।
पता चला है कि इन तीनों नेताओं ने उनसे अलग-अलग बातचीत की। उधर एआईसीसी प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ अंतिम विचार-विमर्श किया और तेलंगाना पार्टी अध्यक्ष पद की घोषणा करने के कार्य में जुट गये।
हालांकि दिल्ली राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि आलाकमान अध्यक्ष पद रेवंत रेड्डी को सौंपने का मन बनाया है। जानकारी है कि अगर रेवंत को टीपीसीसी अध्यक्ष पद सौंपती है तो अन्य नेताओं को एआईसीसी में अहम पद मिल सकते हैं। फिर भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगला टीपीसीसी प्रमुख कौन होगा।
आपको बता दें कि शनिवार को दिन भर खबरें आती रही है कि देर रात तक टीपीसीसी अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बताया गया है कि चर्चा अब भी जारी है।