हैदराबाद : टॉलीवुड के हीरो महेश बाबू की सर्जरी हुई है। पिछले कुछ समय से घुटने के दर्द से जूझ रहे महेश बाबू अपने परिवार के साथ स्पेन गए हुए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने स्पेन में सर्जरी करवाई। सर्जरी के बाद महेश दुबई आ गये और वहीं आराम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस समय अभिनेता महेश बाबू ‘सरकारु वारी पाटा’ (सरकार की बोली) फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म यूनिट महेश बाबू के बिना दृश्यों को फिल्मा रही है। महेश बाबू फरवरी 2022 से फिल्म की शूटिंग में भाग ले रहे हैं। फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ अप्रैल 2022 में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई (तमिलनाडु) में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत 1975 में एक बाल कलाकार के रूप में की थी। एक बाल कलाकार के रूप में 8 फिल्मों में देखा गया। 1999 में ‘राजाकुमारुडू’ में मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया। सात नंदी पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन सिनेमा पुरस्कार, तीन दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्का, और एक अंतराराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार मिले हैं।