हैदराबाद: टॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हंसा नंदिनी हाल ही में कैंसर से पीड़ित हो गई है। इसके चलते पिछले कुछ समय से वह फिल्मों से दूर हैं। अभिनेत्री ‘मिर्ची’ और ‘अत्तारिंटिकी दारेदी’ जैसी फिल्मों में पेश किये गये विशेष गाने के साथ लोगों को परिचय हुई है।
हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। हंसा नंदिनी ने आगे कहा कि वह इस समय कैंसर से जूझ रही हैं और जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर लौट आएगी।
हंसा नंदिनी ने पोस्ट में लिखा है कि समय भले ही उसके जीवन को कितना भी प्रभावित क्यो न करें, मगर वह पीड़ित बनकर रहना नहीं चाहती। इलाज जारी है। पूर्ण विश्वास है जल्द ही ठीक हो जाऊंगी। इसी क्रम में अभिनेत्री के प्रशंसक और परिवार के लोग दुआ और दवा का जल्द असर होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
No matter what life throws at me, no matter how unfair it may seem, I refuse to play the victim. I refuse to be ruled by fear, pessimism, and negativity. I refuse to quit. With courage and love, I will push forward. pic.twitter.com/GprpRWtksC
— Hamsa Nandini (@ihamsanandini) December 20, 2021