हैदराबाद : भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने एक के बाद एक जीत हासिल करते हुए कुश्ती के सेमीफ़ाइनल (65 किलोग्राम वर्ग) में पहुच गये हैं। उन्होंने ईरान के पहलवान घियासी चेका मुर्तजा को हराया। पूनिया को टोक्यो ओलंपिक में पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
भारतीय पहलवान बजंरग पूनिया कुश्ती के (65 किलोग्राम भार वर्ग) क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने एक रोमांचक मुकाबले में आख़िरी सेकेंड में पॉइंट हासिल करते हुए किर्गिस्तान के अरनाज़र अकमातालिव को हराया और क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की।
पहले दौर में ईरान के पहलवान ने एक अंक हासिल करते हुए बजरंग पर 1-0 की बढ़त बना ली थी। जबकि बजरंग ने दूसरे दौर में शानदार वापसी करते हुए दो अंक हासिल कर 2-1 की बढ़त बना ली और मैच जीत लिया। इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल में पहुंचने के लिए उनकी भिड़ंत अजरबैजान के अलीयेव हाजी से होगी।
टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा। महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उसका ओलंपिक में पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया। इसी क्रम में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा में सीमा बिस्ला हार गईं।
दूसरी ओर भारत के गुरप्रीत सिंह ओलंपिक में पुरुषों की 50 किलोमीटर पैदल चाल पूरी नहीं कर सके और गर्मी तथा उमस के कारण ऐंठन की वजह से नाम वापिस ले लिया। आपको बता दें कि भारत को अब तक पांच पदक आ चुके हैं। (एजेंसियां)