हैदराबाद: तेलंगाना के वनपर्ती जिले में तालाब में तैरने गये तीन छात्रों की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। यह दर्दनाक मामला वनपर्ती शहर में प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वनपर्ती शहर के वल्लभनगर और बंडानगर निवासी नौ छात्र मंगलवार शाम को शहर के पानगल रोड के पास ईदुला तालाब में तैरने गये।
इनमें से भरत, एमडी अस्मत और एमडी मुन्ना तैरते-तैरते गहरे पानी में चले गये और डूब गये। इनमें भरत को तैरना आता है। मगर डूब रहे दोस्तों को बचाने के प्रयास में वह भी डूब गया। साथियों को गहरे पानी में डूबते देख अन्य डर के मारे अपने-अपने घर चले गये।
इसी क्रम में रात होने पर भी बच्चे घर नहीं आने आते देख माता-पिता चिंतित हो गये। इसी बीच उनको पता चला कि तीन छात्रों की ताबाल में डूबे गये। स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस, मत्स्य विभाग व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और रात भर तालाब में डूब गये छात्रों की तलाशी की।
इसी बीच आधीरात को दो शव और बुधवार को सुबह एक शव मिले हैं। बच्चों के शवों देख माता-पिता और परिजन रो उठे। उन्हें रोक पाना किसी के लिए असंभव हो गया। वनपर्ती सीआई प्रवीण कुमार ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में तीन छात्रों की मौत हो जाने से मातम छा गया है।