हैदराबाद : मृगशिरा कार्तिक के मौके पर दमा रोगियों को दिये जाने वाली मछली प्रसाद पर लगातार तीसरे साल भी ब्रेक पड़ा है। अगले 12 दिनों में मृगशिरा कार्तिक शुरू होने वाले मछली प्रसाद के वितरण की व्यवस्था को प्रदर्शनी मैदान में आकर देखते जा रहे है। मछली प्रसाद के लिए देश-विदेश से अस्थमा के मरीज हैदराबाद आते है। मगर कोरोना के कारण मछली प्रसाद का वितरण बंद किया गया है।
कोरोना के कारण 2020 से मछली प्रसाद का वितरण नहीं किया गया है। हरिनाथ गौड़ के पुत्र अमरनाथ गौड़ ने गुरुवार को मीडिया से कहा कि इस साल भी मछली प्रसाद का वितरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि कोई भी मछली प्रसाद के लिए हैदराबाद न आये। कोरोना अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर मछली प्रसाद का वितरण किया जाता है तो कई जगहों से लोग आएंगे। कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अभी कम नहीं हुए हैं। लाखों लोग मछली प्रसाद के लिए आते हैं। कोरोना फैलने का खतरा होने के कारण इस बार भी मछली प्रसाद वितरण बंद कर दिया गया है। इस बारे में तेलंगाना सरकार को भी बता दिया गया है। अगर अगले साल सब कुछ ठीक रहा तो हम मछली प्रसाद वितरित करेंगे।
अमरनाथ ने आगे कहा कि मछली प्रसाद के नाम पर गड़बड़ी की संभावना है। अगर कोई फोन करके मछली प्रसाद देने की बात करते हैं तो उस पर विश्वास न करें। फोन करके कोई पैसे भेजने पर मछली प्रसाद पार्सल भेजने की बात करने की संभावना है। ऐसे लोगों को पैसे न भेजे। हम मछली प्रसाद फ्री में वितरण करते हैं।