हैदराबाद : तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी राहत की खबर दी है। खबर यह है कि तेलंगाना में कोविड की तीसरी लहर खत्म हो चुकी है और कोरोना का कोई प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग निदेशक डीएच श्रीनिवास राव ने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों में कमी आ रही है। 28 जनवरी को कोरोना तीसरे लहर पीक स्टेज पर पहुंच गया था। तेलंगाना में पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से भी कम है। 4 फीसदी अस्पताल के बेड का दुरुपयोग किया गया। तीसरी लहर पूरी तरह से खत्म हो गई है।
10 महीने परेशान
डीएच ने आगे कहा कि पहली लहर के दौरान लगभग 10 महीने परेशान थे। कोरोना की तीसरी लहर लगभग छह महीने तक रही है। तीसरी लहर के दौरान 28 दिनों में ही सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए। कोविड का प्रभावी ढंग से सामना किया गया। तेलंगाना में किए गए बुखार सर्वेक्षण के अच्छे परिणाम मिले हैं। वैक्सीन कोरोना नियंत्रण में महत्वपूर्ण हथियार के रूप में काम किया है।
दो महीने में काबू
श्रीनिवास राव ने आगे कहा कि कोरोना थर्ड वेव महज दो महीने में काबू हो गया। तीसरी लहर में वैक्सीन नहीं लेने वाले 2.8 फीसदी अस्पताल में भर्ती हुए है। 31 लाख डायग्नोस्टिक टेस्ट किए जा चुके हैं। तीसरी लहर में 25 जनवरी को रिकॉर्डस्तर पर 4,800 मामले सामने आये हैं। तीसरी लहर में केवल 3,000 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। थर्ड वेव फीवर सर्वे में 4 लाख लोगों को कोरोना किट बांटे गए हैं।
कोविड प्रतिबंध नहीं
उन्होंने कहा कि अब तेलंगाना में कोई कोविड प्रतिबंध नहीं है। सभी कंपनियां सौ फीसदी काम कर सकती हैं। कार्यालयों में पूरी संख्या में कर्मचारी आ सकते हैं। आईटी इंडस्ट्री भी वर्क फ्रॉम होम को हटा सकती है। वर्क फ्रॉम होम को समाप्त किया जाना जाना चाहिए।
मास्क जरूर
स्वास्थ्य विभाग निदेशक ने बताया कि शिक्षण संस्थान पूरी तरह से चालू हैं। बच्चों में ऑनलाइन क्लास से मानसिक समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। कोविड के मामले कम होने पर भी मास्क जरूर पहना चाहिए। हर कोई वैक्सीन ले। मेडारम जातरा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। विशेष वैक्सीन केंद्र और 150 बेड वाला अस्पताल स्थापित किया गया है। आवश्यक परीक्षण कराने की व्यवस्था की गई है।
भविष्य में कोविड साधारण फ्लू
तेलंगाना 5 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 82 फीसदी लोगों को दो टीके लगाये गये हैं। टीनेजरों को 73 फीसदी पहली खुराक और 13 फीसदी दूसरी खुराक दी गई। निजामाबाद और आसिफाबाद जिलों को छोड़कर तेलंगाना के सभी जिलों में सौ फीसदी पहला टीकाकरण पूरा हो चुका है। आने वाले कुछ महीनों तक नये वायरस के पैदा होने की कोई संभावना नहीं है। जल्द ही कोविड एंडेमिक होगा। भविष्य में कोविड साधारण फ्लू की तरह हो जाएगा।