हैदराबाद: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 का तीसरा मुकाबला मंगलवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम स्थित डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी मुकाबले के लिए भारतीय टीम सोमवार को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच भी गई है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी उड़ीसा से विशाखापट्टणम के लिए रवाना होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि खिलाड़ियों के विशाखापट्टणम स्थित होटल में पहुंचते ही उनका वहां के पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, “वैजाग- हम यहां हैं! कल स्टेडियम में मिलते हैं।” साथ ही तालियों की इमोजी लगाई गई है।

गौरतलब है कि अगर भारतीय टीम को वर्चस्व बने रहना है तो उसे हार हाल में यह मैच जीत चाहिए। फिलहाल मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका जारी श्रृंखला में 2-0 से आगे है। अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को पहले T-20 मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया था। इसके बाज दूसरे T-20 मुकाबले में भी चार विकेट से शिकस्त दी थी।
https://twitter.com/BCCI/status/1536382990980648960?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1536382990980648960%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Find-vs-sa-3rd-t20i-team-india-reached-visakhapatnam-for-the-third-t20i-match-watch-video-hindi-3064136
दूसरी ओर भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शहर के रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे हुए हैं। भारतीय क्रिकेटरों ने वैजाग बीच का दौरा किया। सोमवार की शाम आरके बीच पर पहुंचे भारतीय क्रिकेटरों ने कुछ देर तक मस्ती की। कुछ क्रिकेटर्स समुद्र में उतर गये और नहाकर मस्ती की। भुवनेश्वर कुमार, हर्शेल पटेल, रवि बिश्नोई और अन्य ने समुद्र तट का आनंद लिया। विशाखापट्टणम के खेलप्रेमी क्रिकेटरों को देखने के लिए उमड़ पड़े थे।
भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमरा मैच में नहीं खेल रहे हैं। इसके साथ ही कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई। उन्हें चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गये। मैच का नेतृत्व ऋषभ पंत को सौंप दी गई।
आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ (एसीसीए) ने कहा है कि अगर मंगलवार को बारिश होती है तो 20 मिनट के भीतर बारिश का पानी छोड़ दिया जाएगा। वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 27 हजार दर्शकों की है। एसीए मीडिया समन्वयक मूर्ति ने बताया कि तीसरे टी20 के सभी टिकट बिक चुके हैं।
Visakhapatnam| Arrangements done. If it rains, can clear off water in 20 min. All 27,200 tickets sold out, full occupancy expected. Match decider for Indian team as we lost first 2 matches, now expecting fight back: Murthy, Andhra Cricket Assn media coordinator on #INDvSA 3rd T20 pic.twitter.com/CcRKMkZ1an
— ANI (@ANI) June 13, 2022