हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) भारत राष्ट्र समिति (BRS) बदलने प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पार्टी के नेता केसीआर ने पार्टी का नाम और दायरा बदलने की सभी इंतजाम किये है। बुधवार को सुबह 11 बजे राज्य के मंत्रियों, विधायकों, एमएलसी और निगम अध्यक्षों के साथ पार्टी की आम सभा की बैठक तेलंगाना भवन में होगी।
राष्ट्रीय पार्टी के लक्ष्य और एजेंडा की घोषणा
सीएम केसीआर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बताया जाएगा कि पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर और देश के राजनीतिक में क्यों लेकर जा रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों और क्षेत्रीय दलों के प्रति पार्टी के रवैये के बारे में खुलासा किया जाएगा। केसीआर राष्ट्रीय पार्टी के लक्ष्य और एजेंडा की घोषणा करेंगे।
प्रस्ताव पर हस्ताक्षर
इसके बाद बैठक में शामिल होने वाले 28 नेता टीआरएस पार्टी के परिवर्तन प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करेंगे। दोपहर 1.19 बजे केसीआर राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा करेंगे। बैठक में भाग ले चुके नेताओं के साथ केसीआर लंच करेंगे। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने की संभावना है। हालांकि, पार्टी का नाम और दायरा छोड़कर पार्टी का ध्वज अब जैसा है वैसा ही गुलाबी रंग का ही रहेगा। अर्थात वर्तमान ध्वज ही रहेगा। पार्टी का चिन्ह भी कार ही रहेगा।
जेडीएस नेताओं का आगमन
केसीआर ने कई राज्यों के विभिन्न दलों के नेताओं को बीआरएस गठन कार्यक्रम में आने का न्योता भेजा है। इसके चलते जेडीएस नेता व पूर्व सीएम कुमारस्वामी, पूर्व मंत्री रेवन्ना और उनकी पार्टी के कई विधायक और वरिष्ठ नेता पहले ही हैदराबाद पहुंच चुके हैं। टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर, सरकार के मुख्य सचेतक बालका सुमन, पूर्व एमएलसी कर्ने प्रभाकर और अन्य ने मंगलवार रात को बेगमपेट हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। दूसरी ओर, तमिलनाडु से विदुतलई चिरुतैगल कच्ची (वीसीके) के संस्थापक अध्यक्ष और चिदंबरम के सांसद तिरुमावलवन भी आ चुके है। वे एक बार विधायक और तीन बार सांसद चुने गये है।
प्रगति भवन में नाश्ता
इनके अलावा सीएम केसीआर का निमंत्रण पानेवालो में तमिलनाडु तेलुगु समुदायों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते वाले द्रविड़ देश के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा राव भी आये है। दोनों को प्रगति भवन के सामने स्थित आईटीसी काकतीय होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई। वहीं राष्ट्रीय किसान संघ के कुछ प्रतिनिधि भी बैठक में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंच चुके है। मुख्यमंत्री केसीआर बुधवार को सुबह उनके निमंत्रण पर आये नेताओं के साथ प्रगति भवन में नाश्ता किया।
प्रस्ताव दिल्ली लेकर जाएंगे विनोद कुमार
टीआरएस को बीआरएस किये जाने के प्रस्ताव को पार्टी के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष बी विनोद कुमार की टीम दिल्ली लेकर जाएगी। यह टीम इस महीने की 6 तारीख को केसीआर द्वारा खरीदी की गई चार्टर्ड विमान से दिल्ली जाएंगी और पारित प्रस्ताव को केंद्रीय चुनाव आयोग को सौपेगा। केंद्रीय चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा और मंजूरी देने के बाद बीआरएस का आगे सफर शुरू होगा।
अखिल भारतीय स्तर पर संगठन
इसी क्रम में राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद केसीआर अखिल भारतीय स्तर पर कुछ संघ/संगठन बनाने का फैसला किया है। इसी के अंतर्गत एक किसान संघ का गठन किया जाएगा। इससे पहले ही कई किसान संघों के नेताओं के साथ केसीआर इस बारे में चर्चा कर चुके हैं। वे सभी हैदराबाद आये और केसीआर से मिल चुके हैं। विभिन्न राज्यों के किसान नेताओं के सहयोग से किसान संघ का गठन किया जाएगा।
तेलंगाना के कार्यक्रमों का प्रचार
तेलंगाना में लागू किये जा रहे रैतु-बंधु, मुफ्त-बिजली और अन्य कार्यक्रमों को इन संघों के माध्यम से पूरे देश में प्रचार किया जाएगा। यह भी खबर है कि केसीआर ने बीआरएस की गतिविधियों के लिए दिल्ली में एक ऑफिस किराए पर ले लिया है। इस महीने की नौ तारीख को टीआरएस नेताओं की बैठक इसी कार्यालय में आयोजित की जाएगी।