हैदराबाद: पुलिस ने चार दिन पहले आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में हुई दंपत्ति की हत्या की गुत्थी सुलझाई है। पता चला कि हत्या के शिकार कृष्णा राव होटल में सप्लायर के तौर पर काम करने वाले शख्स ने यह हत्या की है। शख्स ने मालिक की ओर से सबके सामने फटकार लगाने से नाराज हो गया। इसके चलते उसने होटल के मालिक और उसके पत्नी की हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया।
नेल्लोर जिला पुलिस अधीक्षक विजय राव ने मीडिया को बताया कि 28 अगस्त को कृष्णा राव और सुनीता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। कृष्णा राव श्री राम कैंटीन चला रहा था। उनके पास शिव कैंटीन में काम कर रहा था। शिव ने एक अन्य युवक रामकृष्णा के साथ मिलकर कृष्णा राव और उसके पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच के लिए पांच टीमों ने मिलकर काम किया। उन्होंने कहा कि दोनों की हत्या योजना के तहत की गई। कृष्णा राव के घर पहुंचने से पहले दोनों हत्यारे छिपकर बैठे थे। दरवाजा खोलते ही कृष्णा राव के सिर पर जोरदार वार किया। उसके बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद सुनीता को मार डाला जो अंदर सो रही थी।तत्पश्चात मकान में रखे हुए 1.60 लाख रुपये नकद लूटकर ले गये। हत्यारों ने पुलिस को बताया कि मालिक ने उन्हें सबके सामने फटकार लगाई थी।
अधीक्षक ने यह भी बताया कि दोनों हत्यारे मामले की जांच के दौरान मौके पर मौजूद थे और सबकुछ देख रहे थे। इतना ही नहीं दोनों हत्यारें दोनों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। एसपी ने स्पष्ट किया कि आरोपी शिवा और रामकृष्णा के खिलाफ 15 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।