हैदराबाद: कोई त्योहार हो, किसी दुकान की ओपनिंग हो, शादी हो, किसी घर में बच्चा पैदा हो या कोई स्पेशल कार्यक्रम हो तो हिजड़ों (किन्नर) का बड़ा हुजूम वहां आ जाता है। कई लोगों में यह भावना है कि उनके साथ नजर उतारे तो शुभ/अच्छा होता है। इसलिए कुछ लोग नये भवन और दुकान की ओपनिंग के लिए किन्नरों को बुलाते हैं। साथ ही उनके हाथों कद्दू को फोड़ते हैं और आरती करते हैं। कभी-कभी यह किन्नर बिना बुलाये ही वहां पहुंच जाते है और हंगामा खड़ा करते है। ऐसा हंगामा करते हैं कि इसकी कोई कल्पना तक नहीं करता है। हिजड़ों का यह हुजूम कभी-कभी गंभीर हिंसक पर उतर आते हैं।
ताजा दशहरा मामूल (चंदा) मांगने के लिए हिजड़ों का हुजूम एक कोल्ड स्टोरेज के पास गया और हंगामा किया। पता चला है कि हिजड़ों ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक से 25 हजार रुपये की मांग की। मालिक ने इतनी रकम देने से असमर्थता जताई तो मालिक के साथ वहां काम करने वालों को भगा-भगाकर पिटाई की। पिटाई के ये सभी दृश्य सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गये। पीड़ित मालिक ने थाने जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। यह मामला खम्मम जिले के मधिरा मंडल के इलंदुपाडु गांव में प्रकाश में आई है।
ताजा हिजड़ों ने मधिरा में विजयदुर्गा के कोल्ड स्टोरेज में गये और 25 हजार रुपये दशहरा मामूल (चंदा) देने की मांग की। साथ ही धमकी दी कि 25 हजार रुपये नहीं देने पर गंभीर परिणाम होंगे। मालिक ने इतनी रकम देने से इंकार किया। इसी बीच कर्मचारियों और हिजड़ों के बीच कहासुनी हो गई। हिजड़ों ने अपना विवेक खो दिया और कर्मचारियों पर हमला कर दिया।
कर्मचारियों ने हिजड़ों के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। मगर हिजड़ों के हुजूम ने जोर-जोर से चीखते और चिल्लाते हुए कर्मचारियों की जो मिला उससे पिटाई कर दी। हमला करने वालों में लगभग 25 किन्नर शामिल थे। इस पिटाई में अनेक कर्मचारी घायल हो गये। कोल्ड स्टोरेज के प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।