हैदराबाद: सिकंदराबाद क्लॉक टॉवर की चार घड़ियाँ ठीक से काम नहीं कर रही है। अहम बात यह है कि चार घड़ियां अलग-अलग समय दिखा रही हैं। इन चार घड़ियों में लगभग पांच से 15 मिनट का अंतर है। इसके अलावा घड़ियों की लाइटें भी ठीक से काम नहीं कर रही हैं।
इन खराब घड़ियों के बारे में एक मीडिया की ओर से पूछे जाने पर जीएचएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि हमें इसकी जानकारी नहीं है। हो सकता है कि यह सब कुछ तकनीकी कारणों से ऐसा हो रहा होगा। अब तक हमें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। वैसे तो क्लॉक टॉवर की नियमित जाँच की जाती है और पिछले साल से रखरखाव से जुड़ी कोई समस्या सामने नहीं आई है। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि हम घड़ी का निरीक्षण करेंगे और समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएँगे
Also Read-
आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले साल जनवरी में क्लॉक टॉवर की घड़ियाँ पाँच दिनों तक बंद रहीं। इन घड़ियों के बंद होने के बारे में अखबारों में समाचार प्रकाशित भी होते है, किंतु कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। हां यह सच है कि ये घड़ियां कब बंद पड़ती है और कब मरम्मत की जाती है इसका किसी को पता नहीं है। गौरतलब है कि साल 1860 में निर्मित यह क्लॉक टॉवर विरासत की एक संरचना है और शहर का एक महत्वपूर्ण स्थल पर मौजूद है। (एजेंसियां)
