हैदराबाद: मोइनाबाद में कुछ लोगों द्वारा मस्जिद गिराया गया। इसके बाद वहां तनाव व्याप्त हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
राजेंद्रनगर जोन के डीसीपी चौधरी श्रीनिवास ने बताया कि एक जेसीबी चालक ने कुछ शताब्दियों पहले बनी कुतुब शाही युग की मस्जिद को गिरा दिया। मोइनाबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस मौके पर पहुंची। डीसीपी ने कहा, “चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेसीबी अर्थमूवर जब्त कर लिया गया है। इसमें शामिल सभी लोगों की तलाश में विशेष टीमें लगी हुई हैं।”
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव तफसीर इकबाल ने कहा कि सूचना मिलने पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, “नई मस्जिद की नींव रखी गई है और शाम को नमाज अदा की गई। मस्जिद का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें-
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एआईएमआईएम एमएलसी रहमत बेग, टीईएमआरआईएस चारमीनार फहीम कुरैशी और टीजी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अजमतुल्लाह हुसैन ने दौरा किया। मोइनाबाद में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। (एजेंसियां)