हैदराबाद: यूक्रेन-रूस युद्ध के मद्देनजर भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं। दो विशेष विमानों से अब तक 469 लोगों को दिल्ली आये हैं। इसमें तेलुगु छात्रों को एपी भवन और तेलंगाना भवन में शिफ्ट किया गया। प्रशासन ने उन्हें घर भेजने के लिए सारे इंतजाम किये हैं। साथ ही बुखारेस्ट से दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट में 250 लोग भारत पहुंचे। इनमें 11 एपी के छात्र और 17 तेलंगाना के छात्र हैं।
मुंबई पहुंचे फ्लाइट में करीब 20 तेलुगु छात्र शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंच गये हैं। शनिवार रात को यूक्रेन से मुंबई आई फ्लाइट में कुल 219 छात्र पहुंचे हैं। यूक्रेन से अब तक 469 छात्रों को सुरक्षित भारत लाया गया है।
पिछले तीन-चार दिनों से यूक्रेन में भयानक हालात है। रूसी बम धमाकों के डर से कई लोग बंकरों में छिपे हुए हैं। इसी क्रम में राज्य सरकारों के अनुरोध पर केंद्र सरकार छात्रों को वापस लाने की पहल कर रही है। इस पृष्ठभूमि में यूक्रेन में पढ़ने वाले 20 तेलुगु छात्र एक विशेष विमान में मुंबई पहुंचे। वहां से इंडिगो की विमान से हैदराबाद शमशाबाद हवाई अड्डे पहुंच गये। एयरपोर्ट में तेलंगाना सरकार की ओर से राजेंद्रनगर के विधायक प्रकाश गौड़ ने छात्रों का स्वागत किया।
इस दौरान छात्रों ने मीडिया को वहां के हालात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन से छात्रों को पहले लाया जा रहा है। हमने वहां पल-पल असुरक्षित महसूस किया है। सभी तेलुगु छात्र जल्द ही वहां से स्वदेश आ रहे हैं। छात्रों को देखकर अभिभावक भावुक हो गये।
छात्रों ने सुरक्षित भारत लेकर आने के लिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया। इस बीच भारतीय दूतावास ने कहा कि जाहोनी क्रासिंग के पास यूक्रेन से हंगरी में भारतीय छात्रों का जत्था प्रवेश कर रहा है। अधिकारियों ने बताया वहां से बुडापेस्ट पहुंचते ही एयर इंडिया का तीसरा विमान छात्रों को लेकर भारत के लिए रवाना होगा।